तेरी एक स्माइल के लिए हम दुनिया भुला देंगे, 
तो सोच तेरे आँसू के लिए कितनों को सुला देंगे।

मुझे किसी से मोहब्बत नहीं सिवा तेरे,
मुझे किसी की जरुरत नहीं सिवा तेरे,
मेरी नजर को थी तलाश जिसकी बरसो से,
किसी के पास वो सूरत नहीं सिवा तेरे।

शान से हम तेरे दिल में रहेंगे, 
तेरी मोहब्बत पे जान निसार करेंगे, 
देख के जलेगी हमे दुनियाँ सारी, 
इस कदर बेपनाह तुझे प्यार करेंगे।

हसरत है मेरी सिर्फ तुम्हें पाने की,
और कोई ख्वाहिश नहीं इस दीवाने की,
शिकवा मुझे तुमसे नहीं खुदा से है,
क्या ज़रूरत थी तुम्हें इतना खूबसूरत बनाने की।

खूबसूरत सा एक पल किस्सा बन जाए है,
काश तू मेरी ज़िंदगी का हिस्सा बन जाए है,
चाहकर भी तुम हमसे दूर न जा सको,
तुझसे कभी ना टूटने वाला रिश्ता बन जाए है।

जो चाहता हु मैं बरसो से वो आज हो जाए, 
वो मुझसे टकराए और मौसम ख़राब हो जाए।

करोड़ो की हंसी तुम्हारे नाम कर देंगे, 
हर ख़ुशी तुम पर कुर्बान कर देंगे, 
जिस दिन हो गई कमी मेरे प्यार में बता देना, 
हम उसी दिन जिंदगी को आखिरी सलामी कर देंगे।

मोहब्बत को जब लोग खुदा मानते हैं, 
तो प्यार करने वाले को क्यों बुरा मानते है, 
जब जमाना ही पत्थर दिल हैं, 
फिर पत्थर से लोग क्यों दुआ मांगते है।

न जिद है और न कोई गुरूर है हमे, 
बस तुम्हे पाने का सुरूर है हमे, 
इश्क गुनाह है तो गलती की हमने, 
अब सजा जो भी हो मंजूर है हमे।

जो बीत गया अब फिर वो दौर न आएगा, 
इस दिल में तेरे सिवा कोई और न आएगा।

मिल जाते है कितनो को ख़ुशी,
मिट जाते हैं कितनो के गम,
मैसेज इसलिए भेजते है हम,
ताकि अपना प्यार न हो कभी कम।

तेरे बिना एक पल भी मुझे चैन नहीं आता है, 
तुझे देखूं तो सारा जहाँ रंगीन नज़र आता है,
तुम ही हो मेरे दिल की धड़कन जान लो, 
तेरे बिना मेरा जीवन अँधेरा नज़र आता है।

याद करने के लिए हमे कोई चीज़ चाहिए, 
आप नहीं तो आप की तस्वीर चाहिए, 
पर आप की तस्वीर दिल बहला नहीं सकती, 
क्योंकि वो आप की तरह मुस्कुरा नहीं सकती।

तेरे हाथों में मुझे अपनी तक़दीर नज़र आती है, 
देखूं मैं जो भी चेहरा तेरी तस्वीर नजर आती है।

दिल की धड़कन और मेरी सदा है तू, 
मेरी पहली और आखरी वफ़ा है तू, 
चाहा है तुझे चाहत से भी बढ़ कर, 
मेरी चाहत और चाहत की इंतेहा है तू।

नज़र को नज़र की खबर ना लगे, 
कोई अच्छा भी इस कदर ना लगे, 
आपको देखा है बस उस नज़र से, 
जिस नज़र से आपको नज़र ना लगे।

तू ख्वाब बनकर तो आ मेरी ज़िन्दगी में,
मैं तुझे अपनी हक़ीक़त बना लूँगा,
और कैद करके तुम्हे दिल के कैदखाने में,
फिर साँसों की जंजीरों में जकड लूँगा।

हर चहेरे में मुझे आपका चेहरा नज़र आता है,
आपके बिन एक लम्हा भी जिया नहीं जाता है,
आपकी आहट सुनकर ही धड़कने बढ़ जाती है,
आपकी याद में न पूछो क्या हाल हो जाता है।

सुबह से शाम रहता है इंतेजार,
दीदार के लिए दिल रहता है बेकरार,
कितना करते है हम प्यार आपको,
की नही कर सकते ये लफ्ज़ो में इजहार।

आपकी याद में क्या हाल होता है हमारा,
जान कर भी आप क्यों अंजान बनते हो,
हम एक पल भी नहीं रह सकते आपके बिना,
और आप अकेले महीनों रहने की बात करते हो।