मेरा आज और मेरा कल आप हो,
मेरी हाथों की मेहँदी हाथों की लकीर आप हो,
हर पल आपका ही रहता है ख्याल हमे,
कुछ इतना दिल के करीब आप हो।
मेरी हर ख़ुशी हर बात तेरी हैं,
साँसों में छुपी ये साँस तेरी हैं,
दो पल भी नही रह सकते तेरे बिन,
धड़कनों की धड़कती हर आवाज तेरी हैं।
न किसी का साथ, न सहारा है कोई,
न हम है किसी के न हमारा है कोई।
बर्बादियों का हसीन एक मेला हो गया हूँ मैं,
सबके रहते हुए भी बहुत अकेला हो गया हूँ मैं।
जानता तो पहले से ही था मैं,
लेकिन एहसास अब हो रहा है,
अकेला तो बहुत समय से था मैं,
पर महसूस मुझे अब हो रहा है।
यह मत कहना कि तेरी याद से रिश्ता नहीं रखा है,
मैं खुद तनहा रहा पर दिल को तनहा नहीं रखा है।
तन्हाई में चलते चलते पैर लडखडा रहे हैं,
पहले साथ था कोई लेकिन अब अकेले जा रहे हैं।
दिल के दर्द को छुपाने की आदत है,
किसी अपने का साथ पाने की चाहत है,
आप हमेशा खुश रहे, मेरा क्या है,
मुझे तो अब टूटने की आदत है।
आग दिल में तब लगी जब वो हमसे खफ़ा हुए,
एहसास हमें तब हुआ जब वो हमसे जुदा हुए।
हर वक़्त का हँसना तुझे बर्बाद न कर दे,
ये तन्हाई के लम्हे कही मुझे तन्हा न कर दे।
हमेशा साथ रहने का वादा करके,
उसने हमें पलभर में भुला दिया,
ये कैसा प्यार था उनका,
आज भी उनके वादे ने रुला दिया।
इस तरह हम सुकून को महफूज कर लेते हैं,
तन्हाई में हम तुम्हे खुदमे महसूस कर लेते हैं।
प्यार हमारा अब मतलबी निकल गया,
देखते ही देखते मौसम की तरह बदल गया।
दिन में कब भला रात की रानी ने फ़िज़ा महकाई,
रातों में ही हमें आपकी यादों ने सताई,
ये चलती हुई धीमी हवाये कुछ बताती है,
तेरे प्यार की खुशबू को हमारे पास लाई है।
मिलने आएंगे हम आपसे ख्वाबो में,
जरा रोशनी के दिये बुझा दीजिये,
अब और नही होता इंतेजार आपसे मुलाकात का,
जरा अपनी आंखों के परदे को गिरा दीजिये।
दिल चाहता है कि तुझे रोज देखा करें,
यादों में कब तक तेरी हम आहें भरें,
मिलना तुमसे शायद मेरे मुकद्दर में नहीं,
कम से कम ख्वाबो में तो मुलाकात करें।
ठंडी-ठंडी भीगी रातो में,
जब हवा का झोंका आता है,
हम जैसे ही आंखे बंद करते है,
दिल उनकी यादों में खो जाता है।
दोस्तों से कभी दूर मत जाना,
दोस्ती का रिश्ता उम्र भर निभाना।
अंदाज ऐसा रखो की दुनिया देखती रह जाए,
और दोस्ती ऐसी करो की दुनिया जलती रह जाए।
दोस्ती में तो दोस्त, दोस्त का ख़ुदा होता है,
ये महसूस तब होता है जब वो जुदा होता है।