दोस्ती के धागे को हम तोड़ नहीं सकते,
दोस्तो को कभी अकेला छोड़ नहीं सकते।

दिल के रिश्तों का कोई नाम नहीं होता,
और सच्चे दोस्त मिलना आसान नहीं होता।

हर मुश्किल वक़्त में साथ देते है दोस्त,
जिंदगी के सारे गम बाँट लेते है दोस्त।

जीवन में दोस्त कभी पुराने नहीं आते,
फिर लौट के दोस्ती के ज़माने नहीं आते।

ऐ दोस्त मैं तुम्हे भूल जाऊं ये तेरी भूल है, 
तेरी क्या तारीफ करूँ तू महकता हुआ फूल है।

अपनी जान से भी ज्यादा दोस्तो से प्यार है,
क्योंकि हर बुरे वक्त में मेरे साथ मेरे यार है।

कुछ गलतियाँ की है जो हमें सवारना है,
दोस्ती के फर्ज़ को अब हमें भी निभाना है।

ज़िंदगी में बेशक कोई पल खुशी का ना हो,
पर ऐ खुदा मेरा दोस्त कभी मुझसे जुदा ना हो।

दौलत से अगर दोस्त बने तो वह दोस्त नहीं,
पर सच कहूं तो दोस्त जैसी कोई दौलत नहीं।

जब दुनिया ने हमारा साथ छोड़ दिया,
तब हमारे दोस्तों ने हमारा हाथ थाम लिया।

वो तोड़ के दिल हमसे ये दुरिया कर गई,
ना जाने क्यों इस मोहब्बत अधूरी कर गई,
अब हमें तन्हाईया चुभती है तो क्या करें,
कम से कम उसकी सारी तमन्ना तो पूरी हो गई।

न जाने ये जमाना हमसे क्या चाहता है,
अब हर कोई हमे आज़माना चाहता है,
जाने क्या बात झलकती है हमारे चेहरे से, 
हर कोई हमे हंसा कर रुलाना चाहता है।

मजबूरियो को हम आँखो में छुपा लेते है,
हम कहा रोते है ये हालात रुला देते है,
हम तो हर पल याद करते है आपको,
आप याद ना करने का इल्ज़ाम लगा देते है।

इश्क़ की बस इतनी सी कहानी है,
कि मोहब्बत बेवफ़ा की निशानी है।

बिन बात के ही रूठने की आदत है,
किसी अपने का साथ पाने की चाहत है,
आप खुश रहें मेरा क्या है मैं तो आईना हूँ, 
और आईने को तो टूटने की आदत है।

एक खूबसूरत सा रिश्ता कुछ यूँ ख़त्म हो गया,
वो नजरअंदाज करते रहे, मोहब्बत कम हो गया।

दिन हुआ है तो रात भी होगी,
हो मत उदास कभी बात भी होगी,
वो प्यार है ही इतना प्यारा की,
ज़िंदगी रही तो फिर मुलाकात भी होगी।

हमने जान लगा दी अपना घर बसाने में,
उन्हें शर्म भी ना आयी इसे जलाने में।

चिंगारी का ख़ौफ़ हमे न दिया करो,
हम अपने दिल में आग लगाए बैठे है,
अरे हम तो कब का जल गये होते इस आग में
लेकिन हम तो खुद को आंसुओ में भिगाए बैठे है।

सोचता रहा रातभर करवट बदल बदल कर,
वो क्यों बदल गए मुझको इतना बदल कर।