इस दोस्ती के नशे में इस कदर मदहोश रहोगे,
कि हर वक़्त फ़िजाओं में इसे महसूस करोगे।
दोस्ती का फर्ज कुछ इस कदर निभाया जाये,
एक दोस्त रहे भूखा तो दूसरे से भी ना खाया जाये।
वो ग्लास ही क्या जिसमें ड्रिंक छूट जाये ,
वो दोस्ती क्या जो लड़की की वजह से टूट जाये।
हम दोस्ती करते है तो अफसाने लिखे जाते है,
और दुश्मनी करते है तो तारीखे लिखे जाते है।
दोस्ती हर चेहरे की मुस्कान होती है,
दोस्ती ही तो सुख-दुःख की पहचान होती है।
हमारी दोस्ती तो एक-दूजे से ही पूरी होती है,
वरना रास्ते के बिना तो मंज़िल भी अधूरी होती है।
दो ऊँगली को जोड़ने से दोस्ती हो जाती है,
यही तो दोस्ती की ख़ूबसूरती कहलाती है।
दोस्ती में बस इतना सा उसूल होना चाहिए,
दोस्तो की हर बाते कुबूल होना चाहिए है।
दोस्तो से टूट कर रहोगे तो कुत्ते भी सतायेंगे,
और दोस्तो से जुड़ कर रहोगे तो शेर भी घबरायेंगे।
काश सूखे फूल फिर से खिल जाए,
फिर से वो पुराने दोस्त मिल जाए।
यहा लोग दुनिया में दोस्त देखते है,
हम दोस्त में ही दुनिया देखते है।
लकीरें तो हमारी भी बहुत ख़ास है,
तभी तो इतने प्यारे दोस्त हमारे पास है।
कहते है प्यार में जूनून होता है,
मगर दोस्ती में सुकून होता है।
जीवन में दोस्ती कभी खत्म नहीं होता,
और दोस्ती के सफर का कभी अंत नहीं होता।
मैं कोई रिश्ता नहीं हूँ जो निभाओगे मुझे,
बस दोस्त हूँ और दोस्ती से ही पाओगे मुझे।
दोस्त है तो सुकुने जिंदगानी है,
दोस्त के बिना तो अधूरी कहानी है।
कौन कहता है की दोस्ती यारी बर्बाद करती है,
अगर दोस्त सच्चा हो तो दुनिया याद करती है।
जिंदगी में दोस्त बनाना एक आम बात होती है,
पर दोस्ती को निभाना एक खास बात होती है।
आपकी हमारी दोस्ती सुरों का साज है,
आप जैसे दोस्त पर ही तो हमें नाज़ है।
दोस्तो को हर बात बतानी पड़ती है,
उन्हें दोस्ती की याद दिलानी पड़ती है।