तेरे बिना जिंदगी गुजारना मुमकिन नही है,
किसी को इस दिल में बसाना आसान नही है,
हम तो तेरे पास कब के चले आये होते,
लेकिन तूने कभी हमे दिल से पुकारा ही नही है।
एक लापरवाह लड़का बड़ी परवाह करता था,
किसी से वो दिलो-जान से प्यार करता था।
पहले जो मुस्कुराने की वजह थे,
अब वो रुलाने की वजह बन गए,
पहले जो वफ़ा की बाते करते थे,
अब न जाने क्यों वो बेवफ़ा बन गए।
अच्छा हुआ जो तुमने दिल को तोड़ दिया,
एक सच्चे इंसान का साथ तुमने छोड़ दिया।
हम जानते है आप जीते हो जमाने के लिए,
पर एक बार तो जीके देखो सिर्फ हमारे लिए,
हमारा दिल कभी बेवफ़ा नही हो सकता,
हम तो जान भी दे देंगे आप को पाने के लिए।
ना मेरा दिल बुरा था ना उसमें कोई बुराई थी,
नसीब का खेल है बस किस्मत में ही जुदाई थी।
हज़ारों महफ़िल है और लाखों मेले है,
लेकिन जहा तुम नहीं वहा हम अकेले हैं।
हम तो ख्वाबो की दुनिया में बस खोते गये,
होश तो था फिर भी हम मदहोश होते गये,
उस अजनबी चेहरे में क्या जादू था,
न जाने क्यों उस बेवफा के हम होते गये।
वफ़ा का दरिया कभी रुकता नही,
मोहब्बत में प्रेमी कभी झुकता नही,
किसी की खुशियों के खातिर हम चुप है,
पर ये न समझना की दिल दुःखता नही।
इस जमाने में कोई किसी का खास नहीं होता,
लोग तभी बात करते है जब टाइमपास नहीं होता।
तेरा यूँ मेरे सपनो में आना ये तेरा कसूर था,
और तुझ से दिल लगाना ये मेरा कसूर था,
कोई आया था पल दो पल को जिंदगी में,
और उसे अपना समझ लेना ये मेरा कसूर था।
कितना दर्द है दिल में पर हमे एहसास नही है,
कोई था बहुत खास पर अब वो पास नही है,
हमे तो उनके इश्क ने बर्बाद कर दिया,
और वो अब कहते है की ये कोई प्यार नही है।
यहा बेवफाओं का कोई नाम नहीं होता,
बेवफाओं से इश्क़ करना आसान नहीं होता।
तुझसे दूर जाने का कोई इरादा ना था,
पर रुकते भी कैसे तू ही हमारा ना था।
कुछ पल पास आकर फिर दूर चले जाते है,
यहाँ मरहम लगाने वाले ही जख्म दे जाते है।
गम कितना है ये हम बता नही सकते,
ज़ख्म कितने गहरे है ये दिखा नही सकते,
जरा हमारे इन आंसुओ को तो देख लो,
ये आंसू गिरे है कितने ये हम गिना नही सकते।
जब तेरा ख्याल इस दिल से टकराता है,
तो दिल न चाहते हुए भी खामोश हो जाता है,
कोई सब कुछ कह कर भी कुछ नही कह पाता है,
और कोई बिना कुछ कहे ही सब कुछ कह जाता है।
जब दिल में ना बची हो जगह किसी ओर के लिए,
तो दिल को क्यों बेकरार करे किसी ओर के लिए।
तुम्हारे माथे पे लगी बिंदी,
तुम्हारी रौनक बढ़ा देती है,
और ये तेरी आँखों की काजल,
मुझे फिर से इश्क करना सीखा देती है।
आप से बेइंतेहा मोहब्बत है दिखा दु क्या,
आप कहो तो दुनिया भुला दु क्या,
क्यों माँगते है आप हमारे इश्क़ का सबूत,
आप कहे तो अपना दिल निकाल के दिखा दु क्या।