समन्दर की तरह है हमारी पहचान,
ऊपर से खामोश और अंदर से तूफान।

जो खोटे सिक्के कभी न चले बाजार में, 
वो कमियां ढूंढ रहे हैं हमारे किरदार में।

अपने एटीट्यूड का ऐसा अंदाज रखो,
जो तुम्हे ना समझे उसे नज़र अंदाज़ रखो।

ऑनलाइन दुनिया का जमाना है,
इंस्टाग्राम पर स्टाइलिश डीपी लगाना है।

जिनके मिजाज दुनिया से अलग होते हैं,
महफिलों में चर्चे उन्हीं के गजब होते हैं।

तेरा घमंड ही तुझे हरायेगा,
मैं क्‍या हूँ ये तुझे वक्‍त बताएगा।

सीधे साधे रहते है पर अब रोल बदल देंगे, 
जब दिमाग़ खराब होगा तो माहौल बदल देंगे।

क्या कहाँ मेरा खौफ नही है, 
नशे में हो या जीने का शौक नही है।

वो हुस्न की मल्लिका है, 
मैं एटीट्यूड का राजा,
खट्टी मीठी हमारी प्रेम कहानी, 
थोड़ी कम और थोड़ी ज्यादा।

करीब रहने से नाम बदनाम है, 
इसलिए अब सबको दूर से ही सलाम है।

मेरा एटीट्यूड तो मेरी निशानी है,
तु बता तुझे कोई परेशानी है।

ऐसी वैसी बातों पर ध्यान मत दो, 
हम बाप है तुम्हारे हमें ज्ञान मत दो।

जो तेरा उसूल है उसी पे चल, 
किसी के लिए खुद को मत बदल।

ऐसा लगता है कुछ तो होने जा रहा है,
कोई मीठी ख्वाबों मे खोने जा रहा है,
ऐ चाँद जरा धीमी कर दे अपनी रोशनी,
मेरा अपना कोई अभी सोने जा रहा है !

रात की तन्हाई में अकेले थे हम,
दर्द की महफ़िलो में रो रहे थे हम,
आप हमारे भले ही कुछ नहीं लगते,
फिर भी आप को याद किये बिना सोते नहीं हम !

यूँ पलकें झुका देने से नींद नहीं आती साहेब,
सोते वही लोग है जिनके पास किसी की यादें नहीं होती !

हम आपको कभी खोने नहीं देंगे,
जुदा होना चाहो तो भी होने नहीं देंगे,
चांदनी रातों में जब आएगी मेरी याद,
मेरी याद के वो पल आपको सोने नहीं देंगे !
Good Night

रात की तन्हाई में अकेले थे हम,
दर्द की महफ़िलो में रो रहे थे हम,
आप हमारे भले ही कुछ नहीं लगते,
फिर भी आप को याद किये बिना सोते नहीं हम !

मीठी मीठी याद पलकों में सजा लेना,
साथ गुजरे पल को दिल में बसा लो,
दिल को फिर भी न मिले सुकून तो,
मुस्कुरा कर मुझे सपनो में बुला लेना !

तेरे पैगाम के इंतजार में दिन गुजार दिया,
अब रहने देना ख्वाबों में मिल लूँगा रात में ।
गुड नाईट सुभ रात्रि !