हर खुशी मिली है मुझे आपसे,
मेरे सपनों का राजा मिला है मुझे आपमें,
जिस प्यार का सपना हर लड़की देखती है,
वो प्यार मिला है मुझे आपसे ।

“तुम हसीन हो गुलाब जैसी हो,
बहुत नाजुक हो ख्वाब जैसी हो,
होठों से लगाकर पी जाऊं तुम्हे,
सर से पाँव तक शराब जैसी हो,😂
Love You❣️

न कोई शिकवा तुझसे है,
न ही गिला कोई खुद से है,
संवर गई ये मेरी दुनिया,
जब से मिला हूँ मुझसे है ।

“पति का नाम भले ही शंकर हो,
लेकिन तांडव हमेशा पत्नी ही करती है ।😂

“दिल की यादों में सवारू तुम्हे,
तुम दिखो तो आंखों में उतारू तुम्हे,
तुम्हारे नाम को लबों पर ऐसे सजाऊ,
सो जाऊ तो ख्वाबों में पुकारू तुम्हे

पति पत्नी का रिश्ता सच्चा होना चाहिए,
साथ निभाने का इरादा पक्का होना चाहिए,
खुद अपने हाथों से लिखना है हर प्यार की कहानी,
उस कहानी का हर किरदार अच्छा होना चाहिए ।

“ऐसे रिश्तों का बड़ा मोल होता है,
जिसमें जिम्मेदारियाँ बड़ी होती हैं ।

मेरे बीमार दिल का इलाज हो तुम,
मेरी हर खुशी का एहसास हो तुम ।

“रिश्ता बचाने के लिए झुकना पड़े तो झुक जाओ,
लेकिन अगर हर बार तुम्हें ही झुकना पड़े तो रूक जाओ !

पति पत्नी के रिश्तें की शान बन जाएँ,
एक दुसरे के लबों की मुस्कान बन जाएँ ।

जो ढल के नयी सुबह लाये वो रात हैं हम,
छोड़ देते हैं लोग नाते बनाकर,
जो कभी न छूटे वो साथ हैं हम !

मेरी हर खुशी हर बात आपकी है,
सांसों में छुपी हर सांस आपकी है,
दो पल भी नहीं रह सकते आपके बिन,
धडकनों 💓 की धड़कती हर आवाज आपकी है ।

बड़ा ही मीठा नशा है आपकी हर बात में,
हर वक्त बस आपको ही सुनने मन करता है !

चुपके से आकर इस दिल में उतर जाते हो,
सांसों में मेरी खुशबु बनके बिखर जाते हो,
कुछ यूँ चला है तेरे इश्क का जादू,
सोते जागते तुम ही तुम नज़र आते हो !

तेरी हर अदा मोहब्बत सी लगती है पल भर,
की जुदाई सदियों सी लगती है पता नहीं क्यों,
जिंदगी में हर पल तेरी जरुरत सी लगती है ।

दहशत सी होने लगी है इस सफर से,
अब तो ए-जिंदगी कहीं तो पहुँचा दे,
खत्म होने से पहले !

माना की जिंदगी में गम बहुत है ,
कभी सफर पर निकलो और देखो खुशियां ।

रस्ते कहाँ ख़त्म होते हैं जिंदगी के सफर में,
मंजिल भी वहीं है जहाँ ख्वाहिशें थम जाएँ ।

मैं तो यूँ ही सफर पर निकला था,
एक अजनबी मिला और,
उसने अपना बना लिया !

इस सफर में नींद ऐसी खो गई,
हम न सोए रात थक कर सो गई ।