भरोसा एकमात्र सहारा है !
जिसपे दो लोग टिके रहते है !

भरोसा जिसपर करों वह निभाता नहीं है !
और जो निभाता है उसपे हमें भरोसा नहीं है !

किसी पर इतना विश्वास रखो,
कि कोई उसे तोड़ ना पाए,
चाहे कोई कितनी भी कोशिश कर ले,
रिश्तों का कुछ उखाड़ ना पाए !

जहाँ भरोसा हो वह कसमों,
वादों की कोई जगह नहीं होती !

दिल की सरहद को तुम ​पार ना करना,
मेरे भरोसे और विश्वास को तुम बेकार न करना !!

दिल की धड़कन और मेरी सदा हो तुम,
मेरे भरोसे की आखरी वफा हो तुम !!

में माफ़ तो हर बार करता हूँ !
लेकिन भरोसा सिर्फ एक बार करता हूँ !

भरोसा दूसरों पर रखो तो गम दे जाता हैं,
भरोसा ख़ुद पर रखो तो ताकत बन जाता हैं !

एक में ही था जो तुम पर भरोसा कर बैठा,
वरना बताने वालो ने सब कुछ,
ठीक ही बताया था !

हम समझदार भी इतने हैं,
के उनका झूठ पकड़ लेते है,
और उनके दिवाने भी इतने हैं,
की फिर भी यकीन कर लेते हैं !!

भरोसा क्या करना गैरो पर,
जब खुद गिरके चलना है
अपने ही पैरो पर !!

भरोसा काच की तरह होता है,
जो एक बार टूट जाने पर,
कितना भी जोड़ लो,
चेहरा अलग अलग ही दिखाई देगा !

भरोसा सब पर करो पर सावधानी से,
क्योंकि कभी कभी खुद के दांत भी,
जीभ काट लेते हैं !!

किसी पर इतना भी भरोसा मत कीजिये की,
बाद में किसी पर भरोसा ही न रहे !

किसी को माफ करके अच्छे इंसान बन जाओ,
मगर दोबारा भरोसा करके बेवकूफ मत बनो !

आज शाम हुई कल फिर सूरज निकलेगा,
भरोसा रख अपने आप पर हर पल तू निखरेगा !

दिल को तेरी चाहत पे भरोसा भी बहुत है,
और तुझ से बिछड़ जाने का डर भी नहीं जाता !

भरोसा जितना कीमती होता है,
धोखा उतना ही महँगा हो जाता है !

हर बार इल्जाम हम पर ही लगाना ठीक नहीं,
वफा खुद से नहीं होती और खफा हम पर होते हो !
Mood off 😒😒😒😢

अफसोस होता है उस पल का,
जब अपनी पसंद कोई और चुरा लेता है,
ख्वाब हम देखते रहते हैं,
और हकीकत कोई और बना लेता है !!