बस इतना ही रिश्ता है उस शख्स से हमारा,
अगर वह परेशान है तो हमें नींद नहीं आती !
तुमसे मिलकर ये जाना मैंने,
खुदा की दुनियां बहुत खूबसूरत है !
कई बार तबियत दवा लेने से नहीं,
हाल पूछने से भी ठीक हो जाती है !
तमन्ना है मेरे मन की हर पल साथ तुम्हारा हो,
जितनी भी साँसे चले मेरी हर साँस पर नाम तुम्हारा हो !
मेरी जिंदगी के हिस्से की धुल हो तुम,
जो दिल में खिले वो फूल हो तुम,
अब मेरे हर लम्हे में कुबूल हो तुम !
हमें कहा मालूम था कि इश्क क्या होता हैं,
बस, एक तुम मिले और जिन्दगी मुहब्बत बन गई !
अधूरा सा लगता है वो दिन,
जिस दिन तुमसे बात नही होती !
माना की तुम जीते हो जमाने के लिये,
एक बार जी के तो देखो हमारे लिये,
दिल की क्या औकात आपके सामने,
हम तो जान भी दे देंगे आपको पाने के लिये !
मेरे बाकी उँगलियाँ भी उस ऊँगली से जलती है,
जिस ऊँगली को पकड़ कर मेरी जान चलती है !
तुम मिल गए लगता है अब,
खुशी की तलाश खत्म हो गयी !
गलतफहमी की गुंजाईश नहीं सच्ची मोहब्बत में,
जहाँ किरदार हल्का हो कहानी डूब जाती है !
काश एक शायरी कभी,
तुम्हारी कलम से ऐसी भी हो,
जो मेरी हो मुझ पर हो और,
बस मेरे लिए ही हो !
तुम्हारी खुशी के लाखो ठिकाने होंगे,
मगर मेरे मुस्कुराने की वजह सिर्फ तुम हो !
मरते तो लाखों होंगे तुझपर मगर,
हम तो वो है जो तेरे साथ,
पूरी जिंदगी बिताना चाहते हैं !
तेरे ख्याल में जब बेखयाल होता हूँ
जरा सी देर को ही सही बेमिसाल होता हूँ !
पहली मोहब्बत मेरी हम जान न सके,
प्यार क्या होता है हम पहचान न सके,
हमने उन्हें दिल में बसा लिया इस कदर कि
जब चाहा उन्हें दिल से निकाल न सके !
प्यार में तो बस भरोसा होना चाहिए,
शक तो पूरी दुनिया करती हैं !
विश्वास जीतना बड़ी बात नहीं है,
विश्वास बनाए रखना बड़ी बात है !
भरोसा एक ऐसी चीज है,
जिसके टूटने पर कोई आवाज तो नहीं आती,
लेकिन उसकी गूंज जीवन भर सुनाई देती है !
जब अपना दिल ख़ुद ले डूबे औरों पे सहारा कौन करे,
कश्ती पे भरोसा जब न रहा तिनकों पे भरोसा कौन करे !