मेरी जिंदगी में सारी खुशियाँ तेरे बहाने से हैं,
आधी तुझे सताने से आधी तुझे मनाने से हैं !!

मेरी ज़िंदगी के हिस्से की धुल हो तुम,
जो दिल में खिले वो फूल🌹हो तुम,
अब मेरे हर लम्हे में कुबूल हो तुम !

मोहब्बत का सहारा मिल गया,
कोई शख्स हमें प्यारा सा मिल गया,
वो ऐसे आई ज़िन्दगी में मेरी,
जैसे कश्ती को किनारा मिल गया !

अच्छा लगता हैं तेरा नाम मेरे नाम के साथ,
जैसे कोई खूबसूरत जगह हो हसीन शाम के साथ।

मोहब्बत सी हो गई है खुद से जनाब,
जब से उसने कहा की तुम बहुत अच्छे लगते हो !

इस नजर ने उस नजर से बात करली,
रहे खामोश मगर फिर भी बात करली,
जब मोहब्बत की फ़िज़ा को खुश पाया,
तो दोनों निगाहों ने रो रो कर बरसात करली !!

उनका क्या कहूं दोस्तों प्यार मेरा कैसा है,
वो चाँद तो नही चाँद उसके जैसा है !!

तुझे देख कर ये जहाँ रंगीन नजर आता है,
तेरे बिना दिल को चैन कहां आता है,
तू ही है मेरे इस दिल की धड़कन,
तेरे बिना ये जहां बेकार नज़र आता है !

काश तुम पूछो के तुम मेरे क्या लगते हो,
मैं गले लगाऊँ और कहु सब कुछ !!😘💚🌹

मुस्कराहट का कोई मोल नहीं होता,
कुछ रिश्तो का कोई तोल नहीं होता,
वैसे लोग तो मिल जाते है हर मोड़ पर,
पर कोई आप की तरह अनमोल नहीं होता !!

जीवन के हर मोड़ पर तुम मेरे साथ रहना,
दूर रहो चाहे कितना भी लेकिन,
हमेशा दिल के पास रहना !!

अंदाजा मेरी मोहब्बत का सब,
लगा लेते है जब तुम्हारा नाम,
सुन कर हम मुस्कुरा देते है !

चाँद से चाँदनी होती है सितारों से नही,
और प्यार सिर्फ एक से होता है हजारो से नही !
❣️😘🌹

यूँ ना आया करो बिना ताल्लुक के तुम ख़्वाबों में,
घरवाले देख लेंगे तो क्या जवाब दूँगा मैं !!

न जाने क्या मासूमियत है तेरे चेहरे की,
तेरे सामने आने से ज्यादा,
मुझे छुपकर देखना अच्छा लगता है ।

हमनें हाथ फैला कर इश्क मांगा,
तो सनम ने हाथ चूमकर,
जान ही निकाल दी !

तुम्हारी खुशियों के ठिकाने बहुत होंगे,
मगर हमारी बेचैनियों की वजह बस तुम हो !

मुझसे ज्यादा तुझे मेरी आंखें चाहती है,
जब भी तुझे सोचता हूँ तो यह भर आती है !

थोड़ी पगली थोड़ी नादान हो तुम,
पर जैसी भी हो मेरी जान हो तुम !

आप और आपकी हर बात मेरे लिए खास है,
यही शायद प्यार का पहला एहसास है !