रखकर तेरे कांधे पे सर ताउम्र का साथ चाहती हूँ, 
अपने सारे अहसास सिर्फ तेरे संग बांटना चाहती हूँ।

जीवन तुम्हारे बिना अब कटती नही है,
तुम्हारी याद मेरे जेहन से मिटती नही है,
तुम बसे हो अब मेरी आँखों में,
निगाहो से तेरी तस्वीर अब हटती नही है।

मेरा आज और मेरा कल आप हो,
मेरी हाथों की मेहँदी और लकीर आप हो,
हर पल आपका ही रहता है ख्याल हमे,
कुछ इतना दिल के करीब आप हो।

आप नहीं तो जिन्दगी में क्या रह जाएगा,
दूर तक तन्हाइयों का सिलसिला रह जाएगा,
हर कदम पर साथ चलना पिया मेरे,
वरना आपका ये हमसफ़र अकेला रह जाएगा।

हर किसी को, किसी पर ऐतबार हो जाता है।
कभी-कभी किसी की कमियों से भी प्यार हो जाता है।

तेरी जुल्फों के साये में हो शाम मेरी,
और तेरे होंठों को चूम कर सवेरा हो,
बस तू और मैं, न हो कोई हलचल,
रात गुजारूं ऐसी की तेरी बाहों में सवेरा हो।

आपसे हर दिन बात करने को दिल चाहता हैं,
आपकी बाहों में खो जानो को दिल चाहता हैं,
आपके मुस्कुराने का अंदाज़ कुछ ऐसा हैं,
की जोकर बन जाने को दिल चाहता हैं।

ना चांद की चाहत ना तारों की फरमाइश
हर जनम में तू ही मिले यही हमारी ख्वाहिश,
आपका साथ जब से हमने पाया है,
इस दुनिया खुद को बेहद खुशनसीब पाया है।

पति-पत्नी में कोई रूठे तो इक-दूजे को मना लो,
दिल में उठे मोहब्बत के अरमान तो खुलकर बता दो।

मेरे सपनों का राजा मिला है मुझे आप में,
हर खुशी मिली है मुझे आपसे,
जिस प्यार का सपना हर लड़की देखती है,
वो प्यार मिला है मुझे आपसे।

खून में उबाल आज भी खानदानी है,
तभी तो दुनिया हमारे अंदाज की दीवानी हैं।

हमारे दुश्मन सिर्फ आग से ही नहीं जलते, 
कुछ तो मेरे अंदाज से भी जलते है।

तेरे एटीट्यूड से तो लोग जलते है,
पर मेरे एटीट्यूड पर आज भी लोग मरते है।

हम सिर्फ एटीट्यूड दिखाना नहीं जानते हैं,
मुसीबत आने पर भाईगिरी निभाना भी जानते हैं।

दिल तो आशिक़ों के पास होता है,
हमारे पास दिल की जगह जिगरा होता हैं।

तू जहा कहेगा तेरा भाई वह खड़ा है,
गिनती भूल जायेगा भाईचारा इतना बड़ा है।

वाक़िफ़ कहाँ दुश्मन अब हमारी उड़ान से, 
वो कोई और थे जो हार गए तूफान से।

कोशिश करते करते कामयाब हो जाऊंगा,
एक दिन नालायक से नायाब हो जाऊंगा।

बात मनाने के लिए कुछ कर के दिखाना पड़ता है, 
लोगों के बीच पहले दहशत फैलाना पड़ता है।

जहाँ सच ना चले वहां झूठ ही सही, 
जहां हक ना चले वहां लूट ही सही।