बेवफ़ा के लिए रोना बंद करो,
और सफलता के लिए संघर्ष करो।

वो मेरी न हुई तो हैरत की कोई बात नहीं, 
शेर से दिल लगाना बकरी की औकात नहीं।

मैं सच कहने की हिम्मत रखता हूँ, 
इसीलिए आजकल रिश्ते कम रखता हूँ।

हम आखिर क्यों करे भरोसा गैरों पर,
जब चलना है हमे अपने ही पैरों पर।

आज मैं कुछ नहीं हूँ ये बात मैंने माना,
कल को मशहूर हो जाऊ तो रिश्ता मत बनाना।

दर्द की भी अपनी ही एक अदा है,
ये तो सहने वालों पर ही फ़िदा है।

अभी तू नया नया‬ है ‪‎बेटे‬ मैने ‎खेल‬ सारे ‎खेले‬ है,
जिन ‪के दम पर तू ‪उछलता ‬है वो ‪मेरे‬ ही चेले‬ है।

पुरे शहर में नाम चलता है फोटो लगे है थाने में,
शेर जैसा जिगरा चाहिए हमको हाथ लगाने में।

तेरी ईगो तो दो दिन की कहानी है,
लेकिन मेरी अक्कड़ तो खानदानी है।

प्यार से बात करोगे तो प्यार ही पाओगे,
अगर अकड़ दिखाओगे तो लात खाओगे।

बादशाह हो या मालिक सलामी हम नही करते,
राजा हो या राजकुमारी गुलामी हम नही करते।

रहते है आस पास ही लेकिन साथ नहीं होते,
कुछ लोग जलते हैं मुझसे बस खाक नहीं होते।

तुमने पूछा था न कैसा हूँ मैं, 
कभी भूल न पाओगे ऐसा हूं मैं।

यह जो सर पर घमंड का ताज रखते हैं,
हम एटिट्यूड में उनके भी बाप लगते है।

कुछ सही तो कुछ खराब कहते है,
लोग हमे बिगड़ा हुआ नवाब कहते है।

एटीट्यूड का वो नशा चढ़ा है मुझपर, 
जो जीवन में कभी ना उतरेगा, 
शख़्सियत भले ही मिट जाए,
पर ये बन्दा किसी के आगे नहीं झुकेगा।

मेरे एटीट्यूड पर मत जाना, 
तुम्हारे समझ में नहीं आयेगा,
अगर ज्यादा दिल लगाओगे,
तो दिल ही निकल जायेगा।

तू जिस शहर में अकड़ दिखाता है,
मैं उस शहर का नवाब हूं, 
तू छोटे अभी अभी बिगड़ा है,
और मैं बचपन से ख़राब हूं।

मेरे होठो के बहुत करीब है तेरे होंठ,
ऐसे में शराफत का सवाल कहां,
करने दे आज जी भर के गुस्ताखियां,
कि अब इजाजत लेने का सवाल कहां।

ना आप कुछ करना ना हम कुछ करेंगे,
आप भी चुप रहना हम भी चुप रहेंगे,
बस एक दूजे को अपनी बाहों में भरेंगे,
और फिर एक प्यारी सी किस करेंगे।