दिल अब तेरे और करीब आना चाहता है,
प्यार से ये तेरे होठो को चूमना चाहता है।
लबों को चूमते वक्त जब वो,
अपनी नजरो को झुकाती है,
दिल का हाल अजीब सा होता है,
जब वो होले से मुस्कुराती है।
मेरे होंठों पे बस तेरा नाम है,
तुम्हे चाहना बस मेरा काम है।
जब याद आती है तुम्हारी तो,
करके आँखें बंद तुम्हे मिस कर लेते हैं,
मुलाकात तो रोज़ हो नहीं पाती,
तो ख्यालों में ही तुम्हे किस कर लेते हैं।
जब इन तन्हा रातो में हमारी याद सताये,
और रात की हवा तुम्हारी बालो को सहलाये,
बस तुम आंखे बंद करके सो जाना,
शायद हम आपके ख्वाबो में आ जाये।
इस चाँद का काम है रातो को रौशनी देना,
इन तारो का काम है सारी रात चमकते रहना,
हमारे दिल का काम है आपकी याद में धड़कते रहना,
और हमारा काम है आपकी सलामती की दुआ करते रहना।
आज आपकी रात की अच्छी शुरुआत हो,
रात भर खुबसूरत सपनो की बरसात हो,
जिन्हें आपकी निगाहे हर वक़्त ढूंढती रहती है,
खुदा करे आपसे उनकी सपनो में मुलाकात हो।
चाँद की चाँदनी से एक पालकी बनाई है,
ये पालकी हमने तारों से सजाई है,
ये हवा जरा धीरे-धीरे ही चलना,
मेरी मोहब्बत को प्यारी सी नींद आई है।
रात आपकी चाँद की रौशनी जैसा उजाला हो,
हर कोई आपको चाहने वाला हो,
आपका हर वक़्त गुजरे उनकी ही यादो में,
ऐसा कोई आपके सपने को सजाने वाला हो।
रातों को जब ये चाँद सितारे चमकते है,
हम हर पल आपकी याद में तड़पते है,
आप तो चले जाते हो छोड़कर हमें,
हम तो रात भर आपसे मिलने को तरसते है।
लोग कहते है दर्द है मेरे दिल में,
और हम थक गए मुस्कुराते मुस्कुराते।
हर एक बात पे कहते हो तुम कि तू क्या है,
तुम्हीं कहो कि ये अंदाज-ए-गुफ़्तगू क्या है।
ये हम जो हिज्र में दीवार-ओ-दर को देखते हैं,
कभी सबा को, कभी नामाबर को देखते हैं।
नज़र लगे न कहीं उसके दस्त-ओ-बाज़ू को,
ये लोग क्यूँ मेरे ज़ख़्मे जिगर को देखते हैं।
वो आए घर में हमारे, खुदा की क़ुदरत हैं,
कभी हम उनको तो कभी अपने घर को देखते हैं।
इसलिए कम करते हैं जिक्र तुम्हारा,
कहीं तुम खास से आम ना हो जाओ।
इश्क़ पर जोर नहीं है ये वो आतिश ‘गालिब’,
कि लगाये न लगे और बुझाये न बुझे।
अगर आप Husband Wife Shayari की तलाश कर रहे है तो आज हम आपके लिए बेहतरीन Husband wife shayari in hindi लेकर आये है। आप इन शायरियों की मदद से अपने प्यार और फीलिंग्स को बया कर पाएंगे।
आपकी वफ़ा हमेशा मुझपर उधार रहेगी,
मेरी ज़िंदगी आपकी मुस्कुराहट पर निसार रहेगी,
दिया है आपने इतना प्यार मुझे को,
मर कर भी मेरी ज़िंदगी आपकी कर्ज़दार रहेगी।
मेरी ज़िंदगी की कहानी अब हकीकत बन गई है,
साथ मिला जबसे तेरा, मेरी किस्मत बदल गई है।