इश्क़ ने गालिब निकम्मा कर दिया,
वर्ना हम भी आदमी थे काम के।

हम आपकी हर गलतियों से प्यार करेंगे,
आपकी हर ख्वाहिशो को हम पूरा करेंगे,
बस एक बार केह दो की आप मेरी हो,
हम पूरी ज़िन्दगी आपके साथ करेंगे। 

बातो को अल्फाज भी कहा जाता है,
किसी की ख़ामोशी को प्यार भी कहा जाता है,
जरुरी नहीं की हर पल हम साथ हो,
कभी दूर रहकर भी प्यार किया जाता है। 

कभी तुम्हारे दिल की धड़कन तो कभी साँस बन जाऊ,
तुम्हे इस कदर चाहु की तुम्हारी पहचान बन जाऊ,
अगर कभी तुमसे दूर जो चले गए हम,
जाने से पहले तुम्हारे जीने का अरमान बन जाऊ। 

जब से मिले हो मेरा खुदा मुझसे नाराज हो गया,
अब मेरे कुछ नहीं मांगने से वो परेशान हो गया,
खुदा ने पूछा क्या तुम्हारी ख्वाहिशे पूरी हो गई,
अब क्या कहे उनका प्यार ही आखिरी ख्वाहिश हो गया। 

हमे उनके हुस्न का नजारा मिल गया,
इस दिल को धड़कने का इशारा मिल गया,
अब किसी और की जरुरत नहीं हमे,
जब से उनके प्यार का हमे सहारा मिल गया। 

काश एक ख्वाहिश पूरी हो जाती,
मेरे नाराज होने पे वो मुझे मनाती,
हमारा प्यार इतना गेहरा होता,
बिना बताये वो दिल की बात समझ जाती। 

ज़िन्दगी में सपने हजार है,
पर उन सपनो में तुम्हारा ही इंतजार है,
कब तक हमसे नजरे चुराओगे,
अब कह दो की तुम्हे भी हमसे प्यार है।

ये दिल भी किस्से मोहब्बत कर रहा है,
जिसके हो नहीं सकते उसी के लिए धड़क रहा है,
कहते है सच्ची मोहब्बत नहीं मिलती,
लेकिन दिल उसे पाने के लिए किस्मत से लड़ रहा है। 

नज़रे जब मिली तो फसाना हो गया,
एक पल में ही दिल तेरा दीवाना हो गया,
जब से तुम आए हो मेरी ज़िन्दगी में,
मेरे प्यार करने का अंदाज शायराना हो गया।

जब से तुम्हारा प्यार हमने पाया है,
तुम्हारे हर ख्वाहिशो को पूरा करके दिखाया है,
याद करोगे तुम भी हमे,
कि कोई तुम्हे अपने दिल में बसाया है। 

ये मौसम है प्यार का थोड़ा प्यार तो कर लो,
करते हो मोहब्बत अगर तो बाहों में तो भर लो,
चलो मेरे संग सपनो की दुनिया में घूम लो,
रोज़ हम तुम्हे चूमा करते हैं आज तुम हमे चूम लो।

इस दिल के लिए कितने खास हो तुम,
हर वक्त मेरे दिल के पास हो तुम।

मेरी धड़कन का धड़कना भी तुम्हारे लिए आम है,
पर कैसे कहु मेरी ज़ुबा पे हर वक़्त तुम्हारा ही नाम है।

अंदाज-ऐ-प्यार तुम्हारी एक अदा है,
दूर हो हमसे ये तुम्हारी खता है,
दिल में आज भी तेरी तस्वीर है,
जिस के नीचे ‘आई लव यू’ लिखा है।

तुम्हारे मुस्कुराने पे अपना हर दर्द भूल जाता हूँ,
मिले जो आंसू मुझे जमाने से मैं उसे पी जाता हूँ,
पता नहीं क्या बात हैं तेरे इस चेहरे में,
इसे देखता हु तो मैं अपना चेहरा ही भूल जाता हूँ।

चाहत में मर जाने वाली लड़की हो,
तुम सचमुच अफ़साने वाली लड़की हो,
आखिरी बैंच पे बैठने वाला लड़का मैं,
जाओ तुम अव्वल आने वाली लड़की हो।

चले जाओ भी अब जी लेंगे पर,
सच कहो मजबूरी है क्या,
मुझे ये कहानी कुछ और लिखनी थी,
तुम्हारे हिसाब से पूरी है क्या।

बैठे-बैठे इक दम से चौंकाती है,
याद तेरी कब दस्तक दे कर आती है,
तितली के जैसी है मेरी हर ख़्वाहिश,
हाथ लगाने से पहले उड़ जाती है।

कोई काँटा कोई पत्थर नहीं है,
तो फिर तू सीधे रस्ते पर नहीं है,
मैं इस दुनिया के अंदर रह रहा हूँ,
मग़र दुनिया मेरे अंदर नहीं है।