तुम्हारे लिए मैं क्या करूं तुम ही बताओ ना,
तुम्हारे बिना मैं कहा जाऊ तुम ही बताओ ना,
हर बार मैं तुम्हे मनाने की कोशिश करता हु,
इससे ज्यादा मैं क्या करू तुम ही बताओ ना।
मोहब्बत तुमसे है और तुमसे ही रहेगा,
तुम्हारे दूर जाने से वह कम नहीं होगा,
मैंने हमेशा चाहा है तुम्हें और चाहता रहूंगा,
अब चाहकर भी ये दिल तुझसे जुदा नही होगा।
आप जब सामने से गुज़र जाते है ,
मेरे दिल के अरमान उभर आते है।
तुम्हारे जितना कोई हसीन नहीं हो सकता,
तुम्हारे जितना कोई प्यारा नहीं हो सकता,
तुम ही तो मेरी जिंदगी की इकलौती हमसफ़र हो,
तुम से अच्छा कोई मेरा हमसफ़र नहीं हो सकता।
अपनी मोहब्बत कि खुशबु से नुर कर दे,
जुदा न हो सकु तुझसे इतना मजबूर कर दे।
दीवानगी में कुछ ऐसा कर जाएंगे।
महोब्बत की सारी हदे पार कर जाएंगे,
खूबसूरती तेरी लोगो को दीवाना बनाता हैं,
ये चाँद भी तुझे देखकर शर्मा जाता है।
पूरा हक़ है तेरा मुझ पे तू सब जताया कर,
मैं ना पुछु तो फिर भी मुझे सब बताया कर।
तुम्हारे हाथ का खाना कितना अच्छा लगता है,
तुम्हारे बिना ये जहा बेगाना सा लगता है,
तुम ही तो मेरी दिल की धड़कन हो,
तुम्हारे होने से ही मुझे सुकून मिलता है।
सपनो की तरह हम सजा कर रखेंगे,
चांदनी रात की नज़रों से छुपा कर रखेंगे,
अगर मेरी तक़दीर में होगा साथ तुम्हारा,
तो जिंदगी भर तुम्हे अपना बना कर रखेंगे।
दुआ यही है मेरी उस खुदा से,
कि एक ऐसा दिन भी ज़िन्दगी में आए,
जैसे मिले थे हीर और रांझा
कुछ उसी तरह मुझको भी तू मिल जाए।
हर सुबह यादो पे तेरा ही बसेरा होता है,
जैसे मेरे लिए सबसे जरुरी काम हो तुम,
मैं खुद को भी रोक नहीं पाता हु,
जैसे मेरी ज़िन्दगी का खुबसूरत इनाम हो तुम।
मेरी धड़कन का धड़कना तुम्हारे लिए आम है,
लेकिन मेरी ज़ुबा पे हर वक़्त तुम्हारा ही नाम है।
जब से हमने तुम्हारा प्यार पाया है,
तुम्हारे हर ख्वाहिशो को पूरा करके दिखाया है,
याद करोगे तुम भी हमे हर पल,
क्योंकि तुमने सच्चे आशिक़ से दिल लगाया है।
ये दिल भी किस्से मोहब्बत कर रहा है,
जिसके हम हो नहीं सकते उसी के लिए धड़क रहा है,
कहते है सच्ची मोहब्बत नशीब में नहीं होती,
फिर भी ये दिल उसे पाने के लिए किस्मत से लड़ रहा है।
काश दिल की एक ख्वाहिश पूरी हो जाती,
मेरे नाराज होने पे वो मुझे प्यार से मनाती,
और हमारा प्यार इतना गेहरा होता,
बिना बोले ही वो मेरी दिल की बात समझ जाती।
ज़िन्दगी में तो सपने हजार है,
उन सपनो में तुम्हारा ही इंतजार है,
कब तक हमसे नजरे चुराओगे,
अब कह दो की तुम्हे भी मुझसे प्यार है।
नफरत को हम प्यार देते है,
दोस्तो पे हम खुशियाँ वार देते है,
सोच समझकर हमसे कोई वादा करना,
हम वादे पर जिदंगी गुजार देते है।
ये चाँदनी रात और तारों के साथ,
हम भी है महफ़िल में दोस्तों के साथ,
गुड नाईट मेरे प्यारे दोस्त,
हमें भूल ना जाना मिलकर औरो के साथ।
मुस्कुराहट का कोई मोल नहीं होता,
कुछ रिश्तो का कोई तोल नहीं होता,
दोस्त तो मिल जाते है हर रास्ते में,
पर हर कोई आपकी तरह अनमोल नहीं होता।