होंठों पर मुस्कान नजरों में खुशी,
दुख का नामो-निशान न हो,
आपकी हर शाम हो इतनी हंसी,
जिसके ढ़लने की शाम न हो !

मैं ख्वाहिश बन जाऊँ और तू रूह की तलब,
बस यूँ ही जी लेंगे दोनों मोहब्बत बनकर !

किस्मत तो हमारी भी खास है,
तभी तो आप जैसे हमसफर हमारे पास है  !

तुम बहुत पसंद हो मुझे वजह,
मत पूछना मालूम नहीं मुझे  !💚

ये मोहब्बत है जनाब कितनी भी,
तकलीफ दे मगर सुकून भी उसी,
की बाहों में मिलता है !💚🌹

ये जो हर बात पर नाराज होते है,
ना वही लोग सबसे,
ज़्यादा प्यार करने वाले होते है !

कुछ हदें हैं मेरी कुछ हदें हैं तेरी !
लेकिन दायरों में भी इश्क़ होता है !💚🌹

सुना है तुम ले लेते हो हर बात का बदला,
अजमाएगे कभी तुम्हारे होठो
को चूम कर !

होते तुम पास तो कोई शरारत करते,
लेकर तुम्हे बाहों में बेपनाह मोहब्बत करते !

मैं लव हूँ पर मेरी बात तुम हो,
और मैं तब हूँ जब मेरे साथ तुम हो !

बहुत खूबसूरत वो रातें होती हैं,
जब तुमसे दिल❤️की बातें होतीं हैं !

आज भी तेरे कदमो के निशान रहते हैं,
क्योंकि हम इस रास्ते से किसी को गुजरने नही देते हैं !!

न चांद की चाहत,
न तारों की फरमाईश है,
तू मिले हर जन्म में,
बस यही मेरी ख्वाईश है !

हम तुम मिलकर सुकून की जिंदगी ढूंढेंगे,
तुम खुद में मुझे ढूँढना,
हम खुद में तुझी को ढूँढेंगे !💚🌹

ज़िन्दगी में नहीं है डर तेरा साथ है अगर,
तू जब आये सामने,
तो हो जाता है मेरा Background Blur💞😘

ख्वाहिश इतनी है कि कुछ,
ऐसा मेरे नसीब में हो,
वक्त चाहे जैसा भी हो,
बस तू मेरे करीब हो !💚

मैं बन जाऊं रेत सनम तुम लहर बन जाना !
भरना मुझे अपनी बाहों में,
अपने संग ले जाना !💚🌹

तेरे प्यार का कितना खूबसूरत,
एहसास है दूर होकर भी लगता है,
जैसे तू हर पल मेरे आसपास है !
Love You 💚🌹

कैसे‬ हो ‪जाऊँ‬ मैं तुम‬से ‪जुदा,
धड़कन के बगैर‬ कोई ‪जिंदा रह‬ सकता है ‪भला !

चुपके से धड़कन में उतर जायेंगे,
राहें उल्फत में हद से गुजर जायेंगे,
आप जो हमें इतना चाहेंगे,
हम तो आपकी साँसों में पिघल जायेंगे !!