सुलगती जिंदगी से मौत आ जाये तो बेहतर है,
हमसे दिल के अरमानों का अब मातम नहीं होता !
मोहब्बत और मौत दोनों बिन बुलाए मेहमान होते है,
कब आजाए कोई नहीं जानता लेकिन,
दोनो का एक ही काम है एक को दिल चाहिए,
दुसरी को धड़कन !!
ये गरम चाय तो यूं ही बदनाम है,
कलेजा तो आपकी बेरुखी से जलता है !
जो मेरे में कोई कमी हो तो बता दे,
तेरी सोच बदलवा देंगे !!
Humse Zyada Koi Bechain Kya Hoga,
Humse Zyada Koi Betaab Kya Hoga,
Yaadon Ko Bahon Mein Lekar Soye Rahe,
Isse Jyada Unke Pyar Ka Jawab Kya Hoga.
We lost our hearts in your love,
By looking into your eyes, I absorbed myself in you,
Ever since your eyes have been intoxicated with love,
Since then you have been created in this empty heart.
जितनी आसानी से लोग नैना जोड़ लेते हैं,
उतनी ही आसानी से दिल का रिश्ता तोड़ देते हैं।
Aisa Kya Bolun Ki Tere Dil Ko Chhoo Jaye
Aisi Kisse Dua Maangu Ki Tu Meri Ho Jaye .
दौलत तो विरासत में मिलती जाती है,
लेकिन पहचान अपने दम पर बनानी पड़ती है !
दूर जाकर भी मुझे अपने पास पाओगी,
नफरत करके भी मुझे अपने करीब पाओगी,
तुम इस कदर मेरे रोम-रोम में बस गई हो,
क्या कभी तुम मेरे प्यार को समझ पाओगी।
Kirpa jinki mere upar,
tewar bhi unhi ka vardan hai,
shaan se jeena sikhaya jisne,
mahadev unka naam hai.
अंदाज मेरी मोहब्बत का सब लगा लेते हैं,
जब तुम्हारा नाम सुनकर हम मुस्कुरा देते हैं।
Duniya mein rahkar duniya ke sath log chalte hai,
hum to attitude mein rahkar duniya mein chhati thok kar chalte hai.
खुद नहीं जानती वो कितनी प्यारी हैं,
जान है हमारी पर जान से प्यारी हैं,
दूरियों के होने से कोई फर्क नहीं पड़ता,
वो कल भी हमारी थी और आज भी हमारी है !
बिना मतलब के इस दुनिया में,
कोई किसी का भला नहीं करता !
ये खुदा मुझपे एक एहसान कर दे,
मेरे दोस्त के किस्मत में मुस्कान लिख दे,
न मिले कभी जीवन में उसे दर्द,
तू चाहे तो उसकी किस्मत में मेरी जान लिख दे।
Duniya mein agar jeene ki chahat na hoti,
to khuda ne mohabbat banai na hoti
log marne ki aarju na karte yaha,
agar mohabbat mein bewafai na hoti.
दिन सोमवार बड़ा ही प्यारा होता है,
हारे हुए इंसान का महादेव ही सहारा होता है।
शिक्षा वह तपस्या है,
जो जीव को इंसान बनाती है !
“तुम्हारे जन्मदिन पर ये दुआ है हमारी,
जितने हों चाँद तारे उतनी उम्र हो तुम्हारी !
Happy Birthday🎂
Apne dil ki baat unhe kah nahi sakte,
bin kahe bhi hum rah nahi sakte,
kash ki wo khud aake kahte humse,
ki hum bhi aapke bina rah nahi sakte.
आदमी वह महान होता है,
जो अपने पास बैठे इंसान को,
छोटा महसूस ना होने दे !
कुछ नहीं मिलता दुनिया में मेहनत के बगैर,
मेरा अपना साया भी धूप में आने से मिला !
जब से तुम मेरे जीवन में आई हो,
मेरा अँधेरा जीवन रंगीन हो गया है !
Happy Birthday mylove.
देखी जो सूरत आपकी ये दिल मचल गया,
आपकी हर अदा पर ये दिल फिसल गया।
नवाब हैं हम नवाब,
दुश्मन की शक्ल देखकर,
हम उसकी औकात बता देते हैं !
हम अपने से ज्यादा दुश्मनो पर नज़र रखते हैं,
इसलिए तो कब अपने दुश्मन बन जाते,
पता ही नहीं चलता है !!
मेने बंद कर दिया दिखाना की,
मुझे हर्ट होता है क्यूंकि मेरी,
फीलिंग्स समझने वाला कोई नहीं है !
जब तक किसी काम को किया नहीं जाता,
तब तक वह असंभव ही लगता है !
I have chosen to be happy because it’s good for my health !